सोनीपत: हरियाण के सोनीपत जिले के गोहाना के चिड़ाना गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में तीन डाक कांवड़ियों की मौत हो गई। कांवड़ियों का पिकअप वाहन आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गया। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं।
जेनरेटर गिरने तीन कांवड़ियों की मौत
बताया गया कि कांवड़िए हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर महेंद्रगढ़ के गांव सुहेरती पिलानिया जा रहे थे। जब डाक कांवड़ियों का वाहन गांव चिड़ाना के पास पहुंचा तो उनका वाहन आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गया। हादसे में जेनरेटर गिरने और टक्कर से तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य लोग भी घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। मृतक कांवड़ियों की पहचान सज्जन (33) पुत्र भलेराम, प्रवीण (37) पुत्र महेंद्र, कपिल (27) पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः-Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI और ED को नोटिस, SC में 28 जुलाई को सुनवाई
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस
घायलों में तीन कांवड़िए दिनेश (27) पुत्र मनीराम, सुरेंद्र (25) पुत्र जगराम, विकास (26) पुत्र राज सिंह को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, जबकि रवींद्र पुत्र जगराम, विकास पुत्र मुख्तार, उधम पुत्र भीम सिंह, नितेश पुत्र संदीप और अमित पुत्र जयसिंह का खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद सदर थाना गोहाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)