नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के लिए अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि आज का जो दृश्य है, ये दृश्य अपने आप में अद्भुत है। ये उत्साह अभूतपूर्व है। यह स्वागत हर्षोल्लास से भरा है। भारत माता की आवाज सुनकर ऐसा लगता है जैसे मैं घर आ गया हूं।’ यहां आने के लिए आप सभी को हृदय से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस के रिश्ते ऐतिहासिक हैं।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पहले भी कई बार फ्रांस आ चुका हूं लेकिन इस बार मेरा फ्रांस आना और भी खास है। कल फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है। मैं फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने आई थीं और कल वह अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ राष्ट्रीय दिवस परेड का हिस्सा बनेंगे। यह आत्मीयता सिर्फ दोनों देशों के नेताओं के बीच नहीं है, बल्कि यह भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का परिचायक है।
यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश से दूर, जब मैं ‘भारत माता की जय’ की पुकार सुनता हूं, तो कहीं से आवाज आती है- नमस्कार, ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं, लेकिन जहां भी हम भारतीय जाते हैं, लघु भारत जरूर बनाते हैं।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मित्रा पार्क से बढ़ेगी सर्कुलर इकोनॉमी, तीन लाख लोगों को मिलेंगे रोजगार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे बताया गया कि इस समारोह में ऐसे कई लोग हैं जो 11-11, 12-12 घंटे की यात्रा करके यहां पहुंचे हैं। इससे बड़ा प्रेम क्या हो सकता है? हम जानते हैं कि तकनीक के युग में किसी के लिए भी घर बैठकर मोबाइल फोन पर सीधा प्रसारण सुनना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में, इतनी दूर-दूर से लोग आते हैं। मेरे लिए तो यह बहुत ही सौभाग्यशाली अवसर है कि मुझे आप सभी के दर्शन करने का अवसर मिला है। मैं यहां आने के लिए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)