Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगाय के साथ घिनौनी हरकत करता था शख्स, वीडियो वायरल होने पर...

गाय के साथ घिनौनी हरकत करता था शख्स, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

firozabad-police

फिरोजाबादः जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने गाय को रोटी खिलाने के बहाने बुलाकर बेहद शर्मनाक हरकत की। आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पिछले दो साल से यह हरकत कर रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस को एक वीडियो मिला।

वीडियो में एक युवक गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता नजर आ रहा था। वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इस युवक की पहचान के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं। आरोपी युवक की पहचान शिकोहाबाद की न्यू यादव कॉलोनी निवासी राजेश के रूप में की गयी थी। राजेष एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात है। इस शख्स के बारे में जानकारी मिली थी कि यह गाय को रोटी खिलाने के बहाने बुलाता है और उसके साथ घिनौनी हरकत करता है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश की लेकिन वह फरार हो गया।

ये भी पढ़ें..Honour Killing: बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर पेड़ पर…

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार को आरोपी राजेश यादव पुत्र भोगीलाल निवासी यादव कॉलोनी शिकोहाबाद को सुभाष तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह पिछले दो साल से यह हरकत कर रहा था। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें