Katrina Kaif मुंबईः अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं। कैटरीना का यहां तक का सफर आसान नहीं था। उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। कैटरीना ने अपनी फिल्मों से लेकर अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए भी काफी मेहनत की है। एक समय था जब कैटरीना ऑडिशन के लिए जाती थीं और उन्हें निराशा हाथ लगती थी।
View this post on Instagram
अभिनेत्री बनने से पहले उन्हें एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करना भी चुनौतीपूर्ण लगा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक पुराने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें कई बार ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया था। जब कैटरीना को फिल्म मिली भी तो उन्हें तुरंत बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनसे कहा कि वह कभी हीरोइन नहीं बन सकतीं। कैटरीना का संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ। भले ही उन्हें फिल्में मिल गईं लेकिन हिंदी सीखना एक बड़ी चुनौती थी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..Ask SRK: ShahRukh Khan ने फैंस का दिया सरप्राइज, रिलीज किया…
इस फिल्म कैटरीना ने किया था बॉलीवुड डेब्यू
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)की पहली फिल्म ’बूम’ थी। इसमें उन्होंने गुलशन ग्रोवर के साथ कई इंटीमेट सीन शूट किए। पहली ही फिल्म में कैटरीना ने गुलशन ग्रोवर के साथ किसिंग सीन किया था। ये फिल्म ठंडी पड़ गई। इसके बाद साल 2005 में कैटरीना की ’मैंने प्यार क्यों किया’ रिलीज हुई। ये फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के साथ थी। ’मैंने प्यार क्यों किया’ पहली फिल्म थी जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को अच्छा रोल मिला और वह पर्दे पर एक्टिंग करती नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास श्रीराम राघवन की ’मेरी क्रिसमस’ और सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत ’टाइगर 3’ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)