Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWI vs IND, 1st Test: करियर के आगाज के साथ ही जायसवाल...

WI vs IND, 1st Test: करियर के आगाज के साथ ही जायसवाल ने तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बनाया खास रिकॉर्ड

yashasvi-jaiswal

West Indies vs India, 1st Test: पिछले करीब डेढ़ साल में घरेलू क्रिकेट बल्ले से कोहराम मचाने वाले युवा लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बचपन का सपना बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में सच हो गया, जब मैच से पहले उन्हें टेस्ट कैप दी गई। जायसवाल के साथ ही इशान किशन को भी टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौक मिला।

फिलहाल टीम इंडिया टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है। वहीं मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरते ही यशस्वी जायसवाल ने एक खास रिकॉर्ड बना डाला। जायसवाल ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ के लिए किया भावुक पोस्ट

 यशस्वी ने तेंदुकर को छोड़ा पीछे

भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत की बात करें तो एक विशेष रिकॉर्ड भी है, इस मामले में पूर्व लेफ्टी और सचिन के साथी विनोद कांबली (88.37, 27 मैच) हैं। नंबर एक पर हैं। अब इस लिस्ट में जयसवाल ने खुद को तीसरे नंबर पर ला दिया है। वैसे आप इसे संयोग ही कह सकते हैं कि इस मामले में पहले तीन स्थान पर मुंबई के बल्लेबाज काबिज हैं। कांबली के बाद तीसरे नंबर पर प्रवीण आमरे (81.23, 23 मैच) और अब जयसवाल (80.21, 15 मैच) हैं। शीर्ष तीन रैंकिंग वाले बल्लेबाजों में से जयसवाल ने सबसे कम प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

पहले स्थान पर भारत के पूर्व दिग्गज रूसी मोदी 

इस लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज रूसी मोदी (71.28, 38 मैच) चौथे और सचिन तेंदुलकर (70.18, 9 मैच) पांचवें नंबर पर हैं। इस रिकॉर्ड में शामिल सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम 9 मैच खेलकर ही भारतीय टेस्ट कैप हासिल की थी। विंडीज दौरे में शामिल एक और बल्लेबाज शुबमन गिल (68.78, 23 मैच) इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें