Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीBJP Mission 2024: जेपी नड्डा ने भाजपा का कुनबा बढ़ाने के लिए...

BJP Mission 2024: जेपी नड्डा ने भाजपा का कुनबा बढ़ाने के लिए बनाया मास्टर प्लान, जानें क्या है रणनीति ?

BJP Mission 2024

नई दिल्लीः भाजपा (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए कमजोर माने जाने वाली 160 लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर बुधवार को ‘लोकसभा प्रवास योजना’ की समीक्षा बैठक की। बैठक में लोकसभा की इन 160 सीटों के लिए बनाए गए ‘लोकसभा प्रवास योजना’ के प्रदेश संयोजक और सह संयोजकों सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

BJP मुख्यालय के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस मैराथन बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत पार्टी से जुड़े कई लोग शामिल हुए। ‘लोकसभा प्रवास योजना’ के नेता मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नड्डा ने इन संवेदनशील 160 लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों, प्रदेश संयोजकों और सह-संयोजकों से अपने प्रयास बढ़ाने और लोकसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक लोगों तक पहुंचने का आग्रह किया। खासकर सरकार की योजनाओं के लाभार्थी। उन्होंने लाभार्थियों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को उन तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें..Jammu-Kashmir: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह, मोदी सरकार पर साधा निशाना

ये है भाजपा का प्लान

नड्डा ने इन 160 लोकसभा सीटों पर खासतौर पर मतदाताओं के हर वर्ग तक पहुंचकर उन्‍हें भाजपा से जोड़ने, क्षेत्र के प्रभावशाली और लोकप्रिय लोगों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कहा है, ताकि विपक्ष का मजबूत गढ़ माने जाने वाली इन 160 लोकसभा सीटों में से भी ज्यादातर सीटों पर 2024 में भाजपा जीत हासिल करें और जो सीटें BJP पिछली बार बहुत कम अंतर से जीती थी, उन सीटों पर इस बार जीत का अंतर बड़ा करे।

दरअसल, भाजपा ने उन खास लोकसभा सीटों की एक विशेष लिस्ट बनाई हुई है, जिन पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार मिली थी। इस लिस्ट में खासतौर से उन लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है, जिन सीटों पर भाजपा पिछले चुनाव में नंबर 2 पर रही थी या फिर बहुत ही कम अंतर से जीती थी। पहले इस सूची में 144 सीटें शामिल थीं। बाद में इन सीटों की संख्या बढ़ाकर 160 कर दी गई।

पार्टी के दिग्गज नेताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी

इन सीटों को कलस्टरों में बांटकर इन पर केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के दिग्गज नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश स्तर पर पार्टी ने प्रदेश संयोजक और सह संयोजकों भी बनाए हैं। इसके साथ ही पार्टी स्वयंसेवक और पूर्णकालिक विस्तारक तैनात कर इन सभी 160 लोकसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक जाकर मतदाताओं से संपर्क करने की विशेष रणनीति पर काम कर रही है। बुधवार की बैठक में जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ इस अभियान की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा कर आने वाले महीनों की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया और अभियान से जुड़े पार्टी नेताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें