Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश: सिंधिया की राज्यपाल से मुलाकात के बाद अटकलें बढ़ीं

मध्य प्रदेश: सिंधिया की राज्यपाल से मुलाकात के बाद अटकलें बढ़ीं

SC dismisses petition challenging Jyotiraditya Scindia's Rajya Sabha election

भोपाल: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से राजभवन में मुलाकात की। इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं। मंगलवार रात को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

इस मुलाकात से पहले भोपाल पहुंचे सिंधिया ने राज्यपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात 13 जुलाई को ग्वालियर में सिंधिया परिवार के एक कार्यक्रम से जुड़ी है, वहीं इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह के साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रदेश चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री शाह रात 11.45 बजे तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रहेंगे। इस दौरान कई दौर की बैठकें होनी हैं। शाह करीब पौने बारह बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें-अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

पार्टी ने हाल ही में राज्य में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने रविवार को इंदौर का दौरा किया था और वहां पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। यादव के दिल्ली लौटते ही शाह का भोपाल दौरा तय हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री के इस अचानक दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मंगलवार से विधानसभा सत्र भी शुरू हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें