कोलकाताः पंश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election Result 2023) के नतीजे आज आ रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज राज्यभर की 70 हजार से अधिक पंचायत सीटों पर दो लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में TMC भारी बढ़त बनाए हुए है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को वोटिंग हुई थी। लेकिन पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था। बंगाल में अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार रात को भी कूचबिहार टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी।
सबसे बाद में होगी परिषद के वोटों की गिनती
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सेंट्रल फोर्स की एक कंपनी है। राज्य सशस्त्र पुलिस भी मौजूद रहेगी। मतगणना केंद्र के अंदर सीसीटीवी और बाहर धारा 144 लगाई गई है। राज्य के 339 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे अधिक 28 मतगणना केंद्र दक्षिण 24 परगना जिले में हैं।
ये भी पढ़ें..MP IAS Transfer: एमपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला, 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले
राज्य के दसवें पंचायत चुनाव (पंचायत चुनाव 2023) के नतीजे आने पर सबसे पहले ग्राम पंचायत, फिर पंचायत समिति और अंत में जिला परिषद के वोटों की गिनती की जाएगी। प्रत्येक स्थिति में दो राउंड की गिनती की जाएगी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद में मतगणना के दौरान एक गणना अधिकारी और एक गणना सहायक होगा। प्रत्येक उम्मीदवार के साथ एक मतगणना एजेंट रहेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सबसे पहले ईडी (इलेक्शन ड्यूटी) के वोटों की गिनती होगी। फिर एक-एक करके ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के वोटों की गिनती होगी। स्ट्रांग रूम से सबसे पहले ग्राम पंचायत की मतपेटियां लाई जाएंगी। ग्राम पंचायत की मतगणना के दो राउंड होंगे। मतगणना समाप्त होने के बाद स्ट्रांग रूम से पंचायत समिति की मतपेटियां लाई जाएंगी। ऐसे ही दो राउंड की गिनती के बाद जिला परिषद पर भी यही नियम लागू होगा।
कहां कितने मतगणना केंद्र
कहां कितने मतगणना केंद्र- बीरभूम -19, कूचबिहार-12, दक्षिण दिनाजपुर-8, झारग्राम- 8,अलीपुरद्वार -6, बांकुड़ा-22, कलिम्पोंग-4, मालदा-15, मुर्शिदाबाद-26, नादिया-18, उत्तर 24 परगना-22, पश्चिम बर्दवान-8, पूर्व बर्दवान-23, पश्चिमी मेदिनीपुर-21, पूर्व मेदिनीपुर-25, पुरुलिया-20, दक्षिण 24 परगना- 28, उत्तरी दिनाजपुर-8, दार्जिलिंग-5, हुगली-18, हावड़ा-14, जलपाईगुड़ी-10।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)