Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। राजधानी शिमला से लेकर सभी जिलों में बारिश (Himachal Pradesh Rain) से बाढ़ आ गई है, वहीं लारजी व पंडोह डैम के गेट खोल देने की वजह से सोमवार को दूसरे दिन भी ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे नदी का पानी (Himachal Pradesh Rain) कस्बे तक आ गया। इसके अलावा जगह-जगह भूस्खलन भी हो रहे हैं। बाढ़ व भूस्खलन से राज्य में सड़कें ध्वस्त हो गई हैं, वहीं पुल भी टूटकर गिर रहे हैं। इन तस्वीरों में देखें हिमाचल प्रदेश में रविवार व सोमवार को बाढ़ का मंजर –
- सोमवार को मंडी में भारी बारिश के बीच ब्यास नदी पर विक्टोरिया ब्रिज उफान पर।
2. शिमला में भारी बारिश के कारण कालका-विरासत-रेल-ट्रैक एक पेड़ उखड़ने से अवरुद्ध हो गया।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश की वजह से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा। वीडियो ड्रोन से लिया गया है। pic.twitter.com/vBwfKpEwQb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023