Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशHimachal Landslide: हिमाचल में बारिश व भूस्खलन से भारी तबाही, दंपती समेत...

Himachal Landslide: हिमाचल में बारिश व भूस्खलन से भारी तबाही, दंपती समेत बच्चे की मौत

landslide-in-himachal-pradesh

Himachal Flood And Landslide: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे पूरे राज्य का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भूस्खलन (Himachal Pradesh landslide) से भारी तबाही हुई है। शिमला में एक मकान ढह गया। इसके मलबे में दबकर दंपती और बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र की कोटगढ़ उपतहसील की ग्राम पंचायत माधवानी के पैनेवाली गांव में भूस्खलन हुआ।

पुलिस के मुताबिक, पनेवाली गांव में कल रात भूस्खलन (Himachal Pradesh landslide) से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। भारी बारिश के कारण चट्टान युक्त मलबा इस मकान पर गिर गया। इस घर में दंपती समेत छह लोग सो रहे थे। इसमें अनिल (32), किरन (31) और स्वप्निल (11) की मलबे में दबने से मौत हो गई है। परिवार के अन्य सदस्य जयचंद और उनकी पत्नी बीना देवी को मामूली चोटें आईं। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

गौरतलब है कि 24 जून को मानसून के आगमन के बाद से बारिश संबंधी आपदाएं सामने आ रही हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 लोग घायल हुए हैं, जबकि चार लापता हैं। इस दौरान 354 मवेशी भी मारे गये हैं। इसके अलावा 70 कच्चे-पक्के मकान, सात दुकानें और 34 पशु शेड भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। मानसून सीजन में अब तक 362 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को 204 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि जल शक्ति विभाग को 127 करोड़ रुपये, बागवानी विभाग को 26 करोड़ रुपये, बिजली बोर्ड को 92 लाख रुपये और शहरी विकास विभाग को 38 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले दो हफ्तों में भूस्खलन (Himachal Pradesh landslide) की 18, बाढ़ की 15 और बादल फटने की एक घटना सामने आई है।

ये भी पढ़ें..Weather update: हिमाचल में बारिश का कहर, पांच जिलों में बाढ़…

प्रदेश की 150 से अधिक सड़कें बंद

राज्यभर में भूस्खलन (Himachal Pradesh landslide) के कारण 150 से अधिक सड़कें बंद हैं। भारी बारिश के कारण कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबा गिरने से कालका-शिमला रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। राज्य की सभी प्रमुख नदियां और नाले उफान पर हैं. ब्यास नदी कुल्लू और मंडी शहरों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में व्यापक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के कुल 12 में से सात जिलों के लिए रेड अलर्ट है। इनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी शामिल हैं। राजधानी शिमला में भी भारी बारिश की संभावना है. शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और लाहौल-स्पीति जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और सिरमौर में भी बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें