Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशडाटा हैक कर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करते थे ठगी, STF...

डाटा हैक कर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करते थे ठगी, STF ने 6 को दबोचा

लखनऊ: एसटीएफ की टीम ने बरेली के स्काई लार्क होटल से फर्जी काल सेंटरों के माध्यम से कॉल कराकर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर, सस्ते हॉली डे पैकेज देने का झांसा देकर ठगी करने वाले छह लोगों को अपने शिकंजे में लिया।

गिरोह के लोग बीते एक वर्ष से यूपी के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड सहित मध्य प्रदेश में भी लोगों को फर्जीवाड़े का शिकार बना रहे थे। इनके द्वारा होटल व रिसॉर्ट, कार एजेंसियों, समितियों आदि के हैक डेटा पर फर्जी काल सेंटर के माध्यम से कॉल कराकर लकी ड्रा में नाम आने का फ्री हालीडे बाउचर, मूवी टिकट व लंच कराने के लिए होटलों में वेन्यु लगाकर, वेन्यु में आए लोगों को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठित होटलों से अनुबन्ध होने के कूटरचित दस्तावेजों को दिखाकर, सस्ते हालीडे पैकेज देने के नाम पर पीओएस मशीन व यूपीआई व नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ठगी करने का काम करते थे।

एसटीएफ ने सभी छह आरोपियों बिहार निवासी दीपक कुमार, देवरिया यूपी निवासी अतुल कुमार मौर्य, गाजीपुर यूपी निवासी रितेश सिंह, कुशीनगर यूपी निवासी मो रहमतुल्ला, देवरिया यूपी निवासी संतोष कुमार कुशवाहा, देवरिया निवासी शमशर आलम को बरेली के बारादरी थाना के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें-‘मोदी सरनेम’ मामले में कोर्ट के फैसले पर बोलीं प्रियंका गांधी, अहंकारी BJP से लड़ती रहेगी कांग्रेस

इनके कब्जे से एक मॉडम, एक पेन ड्राइव, तीन लैपटाप, दो मोहर, चार स्वैप मशीन, तीन डायरी, आठ मोबाइल फोन, 14 डेबिड क्रेडिट कार्ड, तीन डायरी, दो क्यूआरकोड, 143 भरे हुए फार्मा, पांच बुकलेट लाइमवुड कंपनी की, सात सादा एग्रीमेंट फार्म, नौ ई स्टैम्प सादा, आठ बुकलेट प्रासपेक्टस, नौ विजनेस डेटा, आठ मेम्बर सिप कार्ड, एक रशीद बुक, दो स्टैंडिंग बैनर, तीन वोटर आइडी और 650 रुपये नकद बरामद किया है।

एसटीएफ को विगत काफी समय से अनाधिकृत तरीके से जनता के व्यक्तियों का डेटा प्राप्त कर फर्जी वेबसाइट व फर्जी कम्पनियों के माध्यम से प्रतिष्ठित होटलों में सस्ते हालीडे पैकज देने के नाम पर वैन्यू व सेमीनार आयोजित कर पीओएस मषीन व यूपीआई व नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी।

इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। जिसके क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, के पर्यवेक्षण मे एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि हैक डेटा पर फर्जी कालसेंटर के माध्यम से काल कराकर सस्ते हालीडे पैकेज देने के नाम पर ठगी करने वाली कम्पनी लाइमवुड हास्पिटलिटी एंड हालीडेज द्वारा उत्तर प्रदेष के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्रनगर, पीलीभीत में वेन्यु लगाकर ठगी करने के बाद बरेली के होटल स्काई लार्क में ठगी करने हेतु छह जुलाई को एक टीम आने वाली है।

एसटीएफ टीम सात जुलाई को समय करीब 02ः45 बजे सुबह होटल स्काई लार्क पीलीभीत रोड बरेली से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, लैपटाप व कूटरचित दस्तावेज बरामद किये गये।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है हम लोग एक साथ मिलकर लाइमवुड हास्पिटलिटी एंड हालीडेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी चलाते है जो कानपुर से रजिस्टर्ड करायी है। जिसका रजिस्टर्ड पता ग्राउन्ड फ्लोर आफिस नम्बर जी 06, सी 45, सेक्टर 2 नोएडा गौतमबुद्वनगर है परन्तु उपरोक्त पते पर कम्पनी का कोई भी आफिस मौजूद नहीं हैं।

हम लोग एक साथ मिलकर विभिन्न कार एजेन्सी, विजनेसमैन, सोसाइटी, होटल, रेस्टोरेन्ट आदि से अनाधिकृत तरीके से जनता का व्यक्तिगत डेटा प्राप्त कर उस डेटा पर अपने फर्जी काल सेन्टर के माध्यम से काल कराकर कम्पनी के लकी ड्रा में नाम आने पर फ्री मे 02 रात 03 दिन का हालीडे बाउचर व 01 मूवी टिकट तथा परिवार के सदस्यों को रात्रि भोजन का झांसा देकर विभिन्न प्रतिष्ठित होटलों में बुलवाते हैं जहॉ पर हमारी कम्पनी की सेल्स टीम मौजूद रहती है।

वहां पर हम लोगों द्वारा उपस्थित लकी ड्रा कन्डीडेट का अपनी बेवसाइट के माध्यम से विभिन्न होटलों से एग्रीमेन्ट होना दिखाते है तथा होटलों से विभिन्न प्रकार की सुख-सुविधा देश विदेश मे देने की बात का झांसा देकर उन व्यक्तियों से कम्पनी का वेलकम फार्म भरवा लेते है व स्वैप मशीनों, क्यूआर कोड तथा यूपीआई के माध्यम से पैसा वसूल कर ठगी करते है।

विगत एक वर्ष से कई शहरों के लोगों को ठग चुका है गिरोह

विगत 01 वर्ष में हम लोगों द्वारा रोहतक, गुडगांव, लुधियाना, जबलपुर, काशीपुर, इटारसी, कटनी, सतना, भोपाल, रूद्रपुर, हल्द्वानी, पीलीभीत, बरेली, बिजनौर, मुजफ्फर नगर सहारनपुर आदि जनपदों व राज्यों मंे ठगी का काम किया है। सेल्स टीम का संचालन मुख्य रूप से रवि राजपूत द्वारा किया जाता है। रवि राजपूत के विरूद्व कई राज्यों में ठगी से सम्बन्धित कई मुकदमें दर्ज हैं। लाइमवुड हास्पिटैलिटी एंड हालीडेज के अतिरिक्त भी हम लोगो द्वारा बीच वेस्टिन इंटरनेषनल क्लब, इलाइट क्लब, आरसीआई हालीडे, डीओबेराय कोर्टयार्ड, मौर्या हालीडे आदि के वेन्यु लगाकर ठगी की जा चुकी है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें