Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7500 करोड़...

PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7500 करोड़ की सौगात

PM-Modi-Chhattisgarh-Visit

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ (PM Modi Chhattisgarh Visit ) के दौरे पर है। पीएम मोदी वायुसेना के विमान से सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने पीएम मोदी जोरदार स्‍वागत किया। यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे साइंस कॉलेज ग्राउंडइस पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7500 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।

साथ ही पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम भूपेश बघेल के साथ भाजपा के कई मंत्री मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस का भीषण एक्सीडेंट, मची चीख पुकार

पीएम मोदी इन विकासकार्यों की दी सौगात

  • जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
  • रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला रखी।
  • छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास ।
  • आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण।
  • अंतागढ़ से रायपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत

पहली बार पांच केंद्रीय मंत्री एक साथ कार्यक्रम में हुए शामिल

वहीं लोकार्पण कार्यक्रम को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम से जुड़ी 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इनमें नितिन गडकरी, अश्वनी वैष्णव,मनसुख मंडाविया, डॉक्टर वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।

उधर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Chhattisgarh Visit ) के रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें। प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। दोपहर करीब 12:40 बजे वो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस ने पूछे थे कई सवाल

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के रायपुर दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें पत्र लिखकर प्रदेश और देश के ज्वलंत विषयों पर 21 सवाल पूछे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की रायपुर के साइंस कालेज मैदान में होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए बारिश के बीच सुबह से ही कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। यह सभी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में वहां पहुंची हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें