Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस...

Chhattisgarh: PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस का भीषण एक्सीडेंट, मची चीख पुकार

chhattisgarh-bilaspur-road-accident

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल लेने होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस शुक्रवार तड़के बिलासपुर में हादसे (bilaspur road accident) का शिकार हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्‍य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे के आस-पास हुई है । उधर हादसे की जानकारी होते ही सीएम भूपेश बघेल ने दु:ख व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर से भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर जा रही बस बिलासपुर के बेलतरा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। बस में सवार अधिकांश लोग नींद में थे। फिलहाल पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें..South Africa: बंद पड़ी खदान से अवैध सोना खनन के वक्त हुआ हादसा, 17 लोगों की हुई मौत

रायपुर में होनी है पीएम मोदी की जनसभा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। इस मौके पर वे जहां राज्य को विकास की सौगात देने वाले है, वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसमें हिस्सा लेने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा, ”प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अंबिकापुर से रायपुर ले जा रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त (bilaspur road accident) होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। दो लोगों की दु:खद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें