Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida: सॉफ्टवेयर कंपनी में लगी भीषण आग, बिल्डिंग के छज्जे से कूदे...

Noida: सॉफ्टवेयर कंपनी में लगी भीषण आग, बिल्डिंग के छज्जे से कूदे लोग

noida-fire

नोएडाः नोएडा (noida) के सेक्टर-2 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी की बिल्डिंग में आग लग गई। आनन-फ़ानन में कई लोग बिल्डिंग की पहली मंजिल की बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-2 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। यहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें..Anganwadi Recruitment 2023: किन जिलों में है आंगनवाड़ी भर्ती, कैसे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

गौतमबुद्ध (noida) नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सी-54 सेक्टर-2 में एक सॉफ्टवेयर डिजिटल कंपनी है। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इमारत में आग लगी। आग बहुत ज्यादा भीषण और विकराल रूप में नहीं थी। फिर भी लोग डर गए और आनन-फानन में बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर के छज्जे से नीचे की तरफ कूदने लगे। फायर कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने उन्हें रोका और समझाया। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति सामान्य हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें