Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीPM मोदी से उत्तराखंड के CM धामी ने की भेंट, निवेशक सम्मेलन...

PM मोदी से उत्तराखंड के CM धामी ने की भेंट, निवेशक सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित

cm-dhami-pm-modi

CM Dhami Delhi Visit: नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय निवेशक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। यह सम्मेलन दिसंबर माह में उत्तराखंड में आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि आज नई दिल्ली में राजनीतिक जगत के ’बॉस’, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक एवं हम सभी के मार्गदर्शक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बाबा नीब करोरी महाराज की प्रतिकृति और उत्तराखंड में पैदा होने वाला चावल भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशन में उत्तराखंड राज्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन तथा स्टार्टअप सेक्टर के क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी को झारखंड HC से राहत, मोदी सरनेम मामले में…

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से दिसम्बर 2023 के दूसरे सप्ताह में देहरादून में “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023“ का आयोजन प्रस्तावित है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में निवेशक सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा।

सीएम धामी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • प्रधानमंत्री से किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट (अनुमानित लागत 1546 करोड़ रुपए) एवं 7000 करोड़ रुपए की लागत से हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
  • गिफ्ट सिटी की तर्ज पर ऊधम सिंह नगर में 3 हजार एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर पीपीपी मोड में एडमिन सिटी की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
  • इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 410 करोड़ रुपए अवमुक्त किए जाने एवं राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इन्फ्रा प्रोजेक्ट देहरादून-टिहरी टनल परियोजना तथा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजनाओं में तेजी लाने को प्रधानमंत्री से आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए अनुरोध किया।
  • प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा-2023, श्रीबदरीनाथ धाम-श्रीकेदारनाथ धाम में गतिमान विभिन्न पुनर्निर्माण परियोजनाओं, सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें