Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: पहली बारिश में ही धंस गयी सड़क, गढ्डे में गिरी कार,...

Lucknow: पहली बारिश में ही धंस गयी सड़क, गढ्डे में गिरी कार, सपा ने कसा तंज

car-feel-into-pitt

Lucknow News: लखनऊः बारिश के बीच लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी लखनऊ की सड़कें दुरुस्त नहीं हो रही हैं। मंगलवार को कचहरी से बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। अस्पताल की ओर से आ रही एक कार इस गड्ढे में गिर गई। कार के गड्ढे में गिरने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर तंज कसा है। लखनऊ शहर (Lucknow City) में स्मार्ट सिटी के कार्य के दौरान विभिन्न स्थानों पर सीवर टैंकों एवं पाइपों के नवीनीकरण का कार्य किया गया है। इसमें सीवर टैंक बनाते समय आसपास की मिट्टी को मजबूती से एकत्र नहीं किया जा रहा है।

यही कारण है कि शहर के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश के कारण सीवर के आसपास सड़कों पर गड्ढा होने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया और कोर्ट से बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) जाने वाली मुख्य सड़क पर अचानक बड़ा गड्ढा हो गया। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक कार इसकी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि ड्राइवर के ब्रेक लगाने पर कार का अगला हिस्सा ही गड्ढे में गया और राहगीरों ने उसे बाहर निकाला। गौरतलब है कि पिछले दिनों बारिश के बीच इंदिरा नगर में भी सीवर के बगल में मिट्टी धंसने से सड़क पर गड्ढा हो गया था। ऐसा ही नजारा लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के मुख्य द्वार से निकलने वाली बाईपास रोड पर भी देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें..मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने बताया भारत कैसे बनेगा…

गड्ढे को लेकर सपा ने किया ट्वीट

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्वीट कर कहा कि सड़क पर गड्ढे में घुसी कार, बारिश में बीजेपी (BJP) का भ्रष्टाचार उजागर! बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital)  के पास सड़क धंसी, गड्ढे में फंसी गाड़ी। ये बड़े-बड़े गड्ढे भाजपा सरकार (BJP Government) में सड़कों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का नतीजा हैं, शर्मनाक हैं। सरकार इन सड़कों की जांच कब करवायेगी?

मेयर के प्रयास से सड़क मरम्मत की उम्मीद

नगर निगम की समस्याओं को लेकर मेयर सुषमा खर्कवाल आए दिन सड़क पर उतर रही हैं। सड़कों की मरम्मत की शिकायतों पर मेयर अपना प्रयास कर रही हैं। इसके लिए महापौर ने लोक निर्माण विभाग से भी समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें