Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानMonsoon: राजस्थान में धीमा पड़ा मानसून, जालोर-बाड़मेर में सीजन का कोटा पहले...

Monsoon: राजस्थान में धीमा पड़ा मानसून, जालोर-बाड़मेर में सीजन का कोटा पहले ही महीने पूरा

monsoon-2023

जयपुरः राजस्थान में रविवार से मानसून (Monsoon) की बारिश का दौर थोड़ा धीमा पड़ जाएगा। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में रविवार को मौसम शुष्क है और धूप निकली है। इस कारण दिन और रात में गर्मी के साथ तेज उमस रहेगी। राज्य के अधिकांश जिलों में शनिवार को बारिश बंद होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। तापमान भी 2-3 डिग्री बढ़ गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चूरू में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। पांच जुलाई के आसपास पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने सीकर , नागौर, चूरू, अजमेर, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,दीवारों बिजली की लाइनों,कच्चे घरों, पेड़-पौधों आदि को नुकसान हो सकता हैं।

ये भी पढ़ें..UP: लखनऊ में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- मोदी सरकार ने पिछड़ा समाज को दी संवैधानिक मान्यता

राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर, जालोर में मानसून (Monsoon) के सीजन का कोटा पहले ही महीने पूरा हो गया। बाड़मेर में अब तक 245.4 मिमी से ज्यादा बरसात हो चुकी है, जबकि मानसून के पूरे सीजन में बाड़मेर में औसत बारिश 248 मिमी होती है। इसी तरह जालोर में पूरे मानसून में औसत बारिश 386 मिमी है, लेकिन यह कोटा जून में ही पूरा हो गया। जालोर में 1 जून से 30 जून तक 444 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बिपरजॉय के समय आई बाढ़ थी। पाली, जोधपुर, टोंक, राजसमंद और अजमेर ऐसे जिले हैं जहां इस सीजन में 50 फीसदी या उससे ज्यादा बारिश हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नागौर में एक से लेकर तीन इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर के आसपुर में 70 मिमी हुई। इन जिलों के अलावा श्रीगंगानगर, दौसा, सीकर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, अजमेर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में भी हल्की बारिश हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें