Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Kanwar Yatra: प्रमुख सचिव गृह व DGP ने कांवड़ यात्रा की...

UP Kanwar Yatra: प्रमुख सचिव गृह व DGP ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखा

kanwar-yatra-in-up

UP Kanwar Yatra: प्रयागराजः भगवान महादेव का अतिप्रिय सावन माह की शुरूआत होने वाली है। 4 जुलाई से सावन माह शुरू हो जाएगा। इस महीने भगवान शिव की पूजा करने के लिए भक्त दूर-दूर से जल लेकर प्रयागराज पहुंचते हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है।

श्रावण मास में होने वाली कांवर यात्रा की तैयारियों और शिवालयों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने प्रयागराज में अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रयागराज पुलिस लाइन सभागार कक्ष में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग समेत अन्य तैयारियों की जांच की गई। बैठक में प्रमुख सचिव गृह ने कानपुर जोन और प्रयागराज जोन के सभी अधिकारियों को यात्रा मार्ग में वाहनों के रूट के साथ ही कांवरियों के लिए खानपान और पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें..Akhilesh Yadav Birthday: CM योगी समेत कई राजनेताओं ने अखिलेश यादव…

बहुसंख्यक आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कांवर यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और कानून-व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें