Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMaharashtra: बुलढाना हादसे पर अमित शाह- राहुल गांधी ने जताया दुख, बस...

Maharashtra: बुलढाना हादसे पर अमित शाह- राहुल गांधी ने जताया दुख, बस में आग लगने से जिंदा जले गए 25 यात्री

maharashtra-buldhana-bus-accident

maharashtra buldhana bus accident: महाराष्ट्र के बुलढाना में हुए दर्दनाक हादसे से हर कोई दुखी है। इस भीषण बस हादसे में 26 यात्री जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि बस के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लगी थी। फिलहाल मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। वहीं हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि घटना के पीछे सही कारण क्या है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

उधर गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राहुल गांधी तक कई बड़े नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। वहीं अमित शाह ने घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होनें ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

ये भी पढ़ें..केन्या में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू लॉरी ने कई वाहनों का मारी टक्कर, 51 लोगों की मौत

maharashtra buldhana bus accident राहुल गांधी ने जताया दुख

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में शनिवार को हुए भयानक सड़क हादसे में 25 यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की। हिंदी में एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस दुर्घटना की खबर दुखद है। मैं इस कठिन समय में सभी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा, “महाराष्ट्र के बुलढाणा के पास दुखद बस दुर्घटना में 25 से अधिक लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

25 यात्रियों की जलकर हुई मौत

कांग्रेस नेताओं की यह टिप्पणी शनिवार को बुलढाणा में नागपुर-मुंबई सुपर-एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी दुर्घटना के बाद एक बस में आग लगने से कम से कम 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। विदर्भ ट्रैवल्स की निजी लग्जरी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी दोपहर करीब 1.25 बजे सिंदखेडराजा इलाके के पास यह हादसा हुआ। बस में दो ड्राइवर और एक क्लीनर समेत 33 लोग सवार थे. आठ घायलों को इलाज के लिए बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें