Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, लोकेशन भेजते ही आपका बैंक...

Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, लोकेशन भेजते ही आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली !

cyber-Crime

नोएडाः देश में साइबर क्राइम (Cyber Crime) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। साइबर अपराध के कारण देश के लाखों लोग हर साल अपनी मेहनत की कमाई गंवा दे रहे हैं। यूपी के नोएडा जैसे हाईटेक शहर में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब अलग-अलग तरीकों से साइबर (Cyber Crime) अपराधी लोगों को चूना लगा रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना इतना भारी पड़ गया कि जैसे ही उसने जालसाज द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और अपनी लोकेशन भेजते ही उसके बैंक से हजारों रुपये मिनटों में गायब हो गए।

ये भी पढ़ें..Buldhana Bus Accident: बुलढाणा बस हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच, डिप्टी सीएम ने दिये आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-31 निठारी में रहने वाले मिथिलेश कुमार झा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ दिन बाद उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि आपके पते का सत्यापन नहीं हो सका है। अपना क्रेडिट कार्ड भेजना है इसलिए आपको एक लिंक भेज रहा हूं। आप इस पर अपनी लोकेशन भेजें।

करंट लोकेशन भेजते ही खाते से उड़ गए रुपये

जालसाज़ ने एक ग्राहक सहायता लिंक भेजा। जिसे मिथिलेश ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया और जैसे ही उस पर करंट लोकेशन भेजा। कुछ देर बाद उनके खाते से 30 हजार और फिर डेबिट कार्ड से 16800 रुपये निकाल लिए गए। मिथिलेश ने जब उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की जिससे मैसेज आया था तो वह बंद था। जिसके बाद उन्होंने मिथिलेश से अपना डेविड कार्ड लॉक कराया और फिर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें