Wednesday, November 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘Adipurush’ के डायरेक्टर Om Raut ने खुद को बताया ‘राम भक्त’, ‘Ramayan’...

‘Adipurush’ के डायरेक्टर Om Raut ने खुद को बताया ‘राम भक्त’, ‘Ramayan’ को लेकर कही ये बात

om-raut

मुंबईः ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) आखिरकार पर्दे पर आ ही गई है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म को जहां जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है और वहीं दूसरी ओर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 140 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। ’आदिपुरुष’ (Adipurush) के साथ ही रामायण पर आधारित एक और फिल्म की जबरदस्त चर्चा हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ’दंगल’ और ’छिछोरे’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने ’रामायण’ (Ramayan) पर आधारित एक फिल्म का भी ऐलान किया है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आने वाली फिल्म में श्रीराम के रूप में देखा जाएगा, जबकि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में सीता की भूमिका निभायेंगी। आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ (Ramayan) पर आधारित फिल्म की सफलता की कामना करते हुए कहा कि ’नितेश एक बेहतरीन डायरेक्टर और मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैंने उनकी ’दंगल’ देखी है। यह हमारे देश में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। अन्य राम भक्तों की तरह मैं भी उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें..Adipurush: विवाद के बीच ‘आदिपुरूष’ के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला,…

रामायण (Ramayan) या भगवान श्रीराम (Lor SriRam) पर अधिक से अधिक फिल्में हमारे लिए अच्छी हैं। यह हमारे देश का सनातन इतिहास है। हमें इस इतिहास को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।“ नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने अभी तक इस अपकमिंग फिल्म की पुष्टि नहीं की है। 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी ’आदिपुरुष’ (Adipurush) ने तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ’आदिपुरुष’ (Adipurush) में प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें