फरीदाबादः क्राइम ब्रांच 65 व ऊंचा गांव की टीम ने विचाराधीन कैदी को भगाने व शरण देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बंदी नवीस को भी गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को पलवल से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बंदी नवीस, दोस्त आकाश, साला योगेश और एक अन्य दोस्त धर्मेंद्र उर्फ मुखिया का नाम शामिल है। आकाश नीमका और योगेश यूपी के दनकौर के गढ़ी बंजारपुर और धर्मेंद्र दनकौर के लिलखा गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 2021 के हत्याकांड में सजा काट रहे आरोपी नवीस को इलाज के लिए बीके अस्पताल लाया गया, जहां 13 जून को आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
क्राइम ब्रांच की टीम 4 दिन तक हरियाणा और यूपी में छापेमारी करती रही। आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई जगहों पर छापेमारी की। सीसीटीवी में पुलिस आरोपी आकाश, नवीस को कार में नीमका के आसपास ले जाती दिख रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने आरोपी को बिलासपुर में छोड़ दिया था, जहां उसने अपने साले योगेश व दोस्त धर्मेंद्र उर्फ मुखिया के साथ शरण ली है।
यह भी पढ़ेंः-बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला, TMC पर लगा आरोप
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने बिलासपुर पहुंची, लेकिन आरोपी बंदी नवीश को आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मुखिया ने पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए वहां से भगा दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मुखिया को बिलासपुर और आरोपी आकाश को नीमका से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आरोपी योगेश और फरार आरोपी नवीश को आज पलवल से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नवीस के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, झगड़ा, अवैध हथियार आदि धाराओं में छह मामले दर्ज किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)