नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एनएसजी ( NSG) के पूर्व डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत उनकी 45.20 करोड़ रुपये की 52 चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।
ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पूर्व NSG डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव और उनके परिवार के सदस्यों की 45.20 करोड़ रुपये की 52 चल और अचल संपत्तियों की कुर्की के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई हरियाणा के गुड़गांव के मानेसर स्थित ‘ब्लैक कैट’ कमांडो फोर्स की छावनी में निर्माण कार्य के लिए जारी किए गए निविदा दस्तावेजों में कथित फर्जीवाड़े से जुड़े एक मामले में की गई है.
ईडी की जांच में पाया गया कि प्रवीण यादव ने सेंट्रल वेयरहाउस एनएसजी, मानेसर के लिए ईएमडी के नाम पर एक्सिस बैंक, गुरुग्राम में एक ‘फर्जी’ बैंक खाता खोला। साथ ही सभी शिकायतकर्ताओं (इच्छुक ठेकेदारों) को जाली दस्तावेज दिए और एनएसजी परिसर में काम के लिए आगामी निविदाओं के लिए बल द्वारा जारी दस्तावेजों के रूप में पेश किए।
यह भी पढ़ेंः-Panchayat Election Violence: TMC नेता को पीट-पीटकर मार डाला, कल ही थामा था कांग्रेस हाथ
उल्लेखनीय है कि एनएसजी का ठेका दिलाने के नाम पर कथित ठगी का मामला पिछले साल जनवरी में तब सामने आया था जब गुरुग्राम पुलिस ने एनएसजी अधिकारी, उनकी पत्नी ममता यादव, बहन रितुराज और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। परवीन यादव की बहन एक्सिस बैंक, सेक्टर 84, गुरुग्राम में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)