Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPanchayat Elections: बंगाल में हिंसा जारी, भाजपा और माकपा प्रत्याशियों के घर...

Panchayat Elections: बंगाल में हिंसा जारी, भाजपा और माकपा प्रत्याशियों के घर पर हमला

west-bengal-panchayat-elections

कोलकाताः पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को केंद्र कर बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 15 जून नामांकन खत्म हो जाने के बाद भी हिंसा का दौर जारी है। कहीं माकपा उम्मीदवार के घर में घुसकर हमला किया गया है तो कहीं भाजपा नेता पर हमला हुआ है। बरूईपुर में भाजपा प्रत्याशी पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप सत्ता पक्ष पर लगाया गया था। आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने प्रत्याशी के पति को बाइक से उतारकर खेत में ले जा कर बांस और रॉड से पिटाई कर दी।

बरूईपुर के बेलागाछी ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 98 पर कांकी हलदार भाजपा प्रत्याशी हैं। आरोप है कि महिला प्रत्याशी तृणमूल के दबाव के बावजूद नामांकन वापस लेने को राजी नहीं हुई, जिसके चलते उनके पति प्रशांत हलदर को तृणमूल के चार बदमाशों ने बुरी तरह पीटा। बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। तृणमूल ने हमले से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें..Junagarh: अवैध दरगाह हटाने को लेकर भड़की हिंसा, कई वाहन फूंके, एक की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

दूसरी ओर, नदिया के छपरा में एक सीपीएम उम्मीदवार (Panchayat Elections) के घर में घुसने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। वामपंथी उम्मीदवार के परिवार के पांच सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार का दावा है कि छपरा नंबर 2 ग्राम पंचायत के सीपीएम प्रत्याशी सहजुद्दीन शेख घटना के बाद से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। तृणमूल के बदमाशों ने सीपीएम प्रत्याशी के घर में घुसकर मारपीट की। दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें