Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHP: एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की पहली बैठक में टूरिज्म को लेकर हुई...

HP: एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की पहली बैठक में टूरिज्म को लेकर हुई चर्चा

adventure-sports-federation-himachal-pradesh

धर्मशाला : साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पहली बार एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन (Adventure Sports Federation) का गठन किया गया है. इसकी पहली बैठक शुक्रवार को धर्मशाला में फेडरेशन के अध्यक्ष व विधायक सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें फेडरेशन पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं। यहां एडवेंचर टूरिज्म को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है। इससे यहां पर्यटन भी बढ़ेगा और कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसी दृष्टि से एक महासंघ (Adventure Sports Federation) का गठन किया गया है, ताकि साहसिक पर्यटन से जुड़े लोगों को एकत्रित कर उन्हें बेहतरीन मंच प्रदान किया जा सके।

ये भी पढ़ें..HPTU में बी फार्मेसी व बीटेक की काउंसिलिंग के लिए करें आवेदन, जानें आखिरी डेट

नवंबर में होगा इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एक्सपो

सुधीर शर्मा ने कहा कि फेडरेशन (Adventure Sports Federation) के तत्वावधान में इस वर्ष नवंबर माह में धर्मशाला में इंडिया इंटरनेशनल कांफ्रेंस एक्सपो आउटडोर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट एंड टेक्नोलॉजी का आयोजन किया जा रहा है. दक्षिण एशिया में यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के बैनर तले आयोजित इस एक्सपो में साहसिक खेलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ता धर्मशाला आएंगे। इसमें हिमाचल प्रदेश में साहसिक खेलों पर चर्चा होगी। इसमें प्रदेश में साहसिक खेलों से जुड़े लोग भी भाग लेंगे। इस एक्सपो के दौरान साहसिक खेलों से जुड़े विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस मौके पर फेडरेशन के सदस्य भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें