धमतरी : जिला प्रशासन की पहल पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा धमतरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (voter awareness program) से जुड़कर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कृति फाइन आर्ट्स के नवोदित कलाकारों ने पेंटिंग के माध्यम से लोकतंत्र व एकता की दीवार बनाकर स्लोगन, मेहंदी, रंगोली आदि बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया।
इस दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पुरुष हो या महिला, मतदान सबकी जिम्मेदारी है, पहले सारे काम छोड़कर मतदान करें, हम घर-घर साक्षरता लाएंगे, हम सभी को मतदान कराएंगे, देश तभी आगे बढ़ेगा जब हर मतदाता मतदान करेगा, जागो अप वोटर, तुम भारत के भाग्य विधाता आदि के नारे लगाते रहे। जिला पंचायत सीईओ व स्वीप नोडल अधिकारी रकतिमा यादव ने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए अपने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें..त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए 27 को होगा मतदान, बंद रहेंगी शराब की दुकानें
कृति फाइन आर्ट्स स्कूल की निदेशक जानकी गुप्ता ने कहा कि बच्चे भी अभिभावकों को जागरूक करने का माध्यम हैं। स्कूलों में मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness program) का एक उद्देश्य यह भी है कि बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाए। बच्चे अपने घर और आस-पास चुनाव के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)