Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBaba Ramdev ने बताया अपना लक्ष्य, पतंजलि के कारोबार को लेकर कहा...

Baba Ramdev ने बताया अपना लक्ष्य, पतंजलि के कारोबार को लेकर कहा…

 

नई दिल्ली: पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने एक बड़ा लक्ष्य रखा है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के नेतृत्व वाले समूह ने हर तरह के ग्राहकों के लिए बाजार में उत्पाद उतारने की मंशा जताई है। इसके साथ ही समूह ने अगले पांच साल में अपने कारोबार को बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम शुरू हो चुका है।

पतंजलि समूह के प्रमुख बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूह ने अगले 5 साल में अपने कारोबार को बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। इसको हासिल करने के लिए हर कंज्यूमर तक पहुंचने की प्लानिंग की जा रही है।

बाबा रामदेव ने कहा कि समूह पतंजलि आयुर्वेद के माध्यम से किफायती उत्पादों की पेशकश करता रहा है, लेकिन अब पतंजलि फूड्स के माध्यम से यह उभरते उच्च मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए उत्पाद पेश करेगा। समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगी। अगले पांच साल में अपने कारोबार को 45,000 से 50,000 करोड़ रुपये करने का टारगेट रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः-Panchang 17 June 2023: शनिवार 17 जून 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह का टर्नओवर करीब 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो अब कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ चुका है। बाबा रामदेव ने कहा कि समूह दुनिया के करीब 200 देशों में लगभग दो अरब लोगों तक पहुंच चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें