Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: बीएड प्रवेश परीक्षा में लापरवाही पर भड़के DM, विद्यालय को किया...

Jhansi: बीएड प्रवेश परीक्षा में लापरवाही पर भड़के DM, विद्यालय को किया ब्लैक लिस्टेड

dm-ravindra-kumar

झांसीः बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के दौरान एक विद्यालय द्वारा लापरवाही और उदासीनता बरतने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने नाराजगी जताई है। साथ ही विद्यालय में आगामी छह माह तक कोई भी परीक्षा न कराने और काली सूची में डालने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (Budelkhand University) द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। प्रशासन की मंशा थी कि परीक्षा सुचारू रूप से बिना नकल और पूरी पारदर्शिता के संपन्न हो। परीक्षा के संचालन में यदि किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही पाई जाती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Budelkhand University) द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को हुई थी, जिसमें शिक्षक इंटर कॉलेज को भी प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षक इंटर कॉलेज के सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। लेकिन परीक्षा क्लास रूम से लाइव वीडियो नहीं आ रहे थे, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई।

ये भी पढ़ें..मजदूरों का पलायन चिंताजनक, गांवों में ही सृृजित करें रोजगारः CM…

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बैठक में इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा आदेशों की अवहेलना की गई। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उदासीनता एवं कार्य में लापरवाही बरतने के चलते शिक्षक इण्टर कालेज में आयोग और शासन की अन्य परीक्षाओं के लिए 06 माह तक केन्द्र न बनाने एवं काली सूची में डालने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में शिक्षक इंटर कॉलेज के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही अन्य परीक्षा केंद्रों पर न हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें