Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरKupwara Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 विदेशी...

Kupwara Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादी ढेर

Kupwara-Encounter

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की लड़ाई जारी। इस बीच कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक पांच विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। इसकी जानकारी कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने दी है।

ये भी पढ़ें..जयमाल के दौरान दूल्हन से की ऐसी शर्मनाक डिमांड, लड़की वालों ने दूल्हे को पेड़ से बांधा, बैरंग लौटी बारात

मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara Encounter) जिले में आज सुबह तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने पांच विदेशी आतंकवादी मार गिराया। दरअसल सुरक्षा बलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में एक अभियान चलाया। वहीं सुरक्षा बलों को आता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई।

Kupwara Encounter एडीजीपी ने दी जानकारी

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए। इलाके में तलाश जारी है।’’ बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए के लिए जारी अभियान में यह कामयाबी सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली है। सर्ज ऑपरेशन जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें