Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशजहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत, मौके से भागे ठेकेदार व...

जहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत, मौके से भागे ठेकेदार व सुपरवाइजर

 

girl-dead-body-found-in-chatra

ग्वालियरः शहर में निगम अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही से नाली के चेंबर की सफाई करने गए दो आउटसोर्स कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। मरने वाले सफाई कर्मियों के नाम अमन गुजराल (24 वर्ष) और विक्रम (26 वर्ष) हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है, वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने और आउटसोर्स नौकरी देने की घोषणा की है।

मौके से भागे जिम्मेदार

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर एक की सिल्क मिल में दो आउटसोर्स कर्मचारी अमन व विक्रम पहुंचे थे। ठेकेदार महेश पाल, सुपरवाइजर कुलदीप व सफाई निरीक्षक सुनील डागोरे के आने के बाद जैसे ही विक्रम ने सुबह 9।30 बजे चेंबर का ढक्कन खोला तो वह बेहोश होकर सीधे चेंबर में गिर गया। अपने साथी को बचाने के लिए अमन ने मुंह पर कपड़ा बांध लिया और जब चेंबर में दाखिल हुआ तो वह भी वापस नहीं आया। काफी देर तक जब अमन बाहर नहीं आया तो वहां मौजूद तीनों जिम्मेदार मौके से फरार हो गए।

नगर निगम पर लगा लापरवाही का आरोप

जबकि अन्य सफाई कर्मियों ने दोनों कर्मचारियों को सीवर चेंबर से निकालकर सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा न होते देख लोगों की मदद से बिड़ला नगर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक कर्मचारियों के परिजनों ने ठेकेदार व नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सफाईकर्मियों की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा देख नगर निगम व प्रशासन की टीम भी अस्पताल पहुंची, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें-Panjab: भगवंत मान ने की मोहाली को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग

बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे थे काम

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीएम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और दोनों मृतकों के परिवारों को नगर निगम में आउटसोर्स नौकरी देने की घोषणा की। इस आश्वासन के बाद परिजन मान गए और मामला शांत हो गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं और सफाई कर्मियों की जान जा चुकी है। आधुनिक मशीनों के दौर में भी कर्मचारियों से बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कराई जा रही है और वे जहरीली गैस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें