Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडBus Accident: बदरीनाथ से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, मदद...

Bus Accident: बदरीनाथ से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, मदद के लिए मची चीख-पुकार

Bus-accident-Uttarakhand

पौड़ीः बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बस श्रीनगर गढ़वाल के पास अचानक पलट (Bus Accident) गई। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे। सभी यात्री जयपुर के बताए जा रहे हैं। हादसा धारी देवी के समीप चमधार में हुआ। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। फिलहाल घायलों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में 30 यात्री थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, बदरीनाथ से लौट रही एक यात्री बस (Bus Accident) अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार को सुबह धारी देवी के समीप चमधार में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस में 30 यात्री सवार थे, जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मदद कर घायलों को श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान नंबर की इस बस में चारधार यात्रा कर श्रद्धालु जयपुर वापस लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें..MP में चुनाव से पहले तेज हुई सरगर्मी, बीजेपी-कांग्रेस की तीसरी ताकत को साधने की तैयारी

बस की तेज गति के कारण हुआ हादसा

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया। पुलिस के मुताबिक चालक बस को तेज गति से चला रहा था। इसी चक्कर में बस मोड़ पर अनियंत्रित होने के कारण पलट गई। बताया जा रहा है कि जिस गति से बस चल रही थी, उससे बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों का श्रीनगर के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें