जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित झारखंड-बंगाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आग लगने से एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। बुधवार शाम करीब सात बजे गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
झारखंड-बंगाल परिवहन प्रबंधक यूके सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दलजीत सिंह दिल्ली में रहते हैं और गोदाम के रखरखाव की जिम्मेदारी उनके ऊपर है. उसने बताया कि रोज की तरह शाम साढ़े पांच बजे वह गोदाम बंद कर निकला था तभी पड़ोसी शुभम ने गोदाम में आग लगने की जानकारी दी। जब तक वे पहुंचे आग गोदाम में फैल चुकी थी। करीब 40 मिनट बाद दमकल पहुंची।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: एथलेटिक्स एसेसमेंट कैंप के लिए झारखंड के 52 एथलीटों का चयन
पेप्सी कार्यालय के शुभम ने बताया कि प्लास्टिक व अन्य सामान जलने की गंध आने पर वह बाहर निकला तो देखा कि गोदाम से काला धुआं निकल रहा है। इसके बाद उन्होंने आग लगने की सूचना दी। इसके बाद गोदाम का ताला तोड़ा गया और आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग फैलने के डर से आसपास के दुकानदारों ने अपने गोदाम से सामान उठाना शुरू कर दिया। हालांकि आग के और फैलने से पहले ही उसे बुझा लिया गया। लेकिन, अग्निकांड में लैपटाॅप और कंप्यूटर जलकर राख हो गए, जिससे लेन-देन का हिसाब भी नष्ट हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)