Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCyclone Biporjoy: महातबाही सिर्फ 180 किमी दूर, 150 KM की रफ्तार से...

Cyclone Biporjoy: महातबाही सिर्फ 180 किमी दूर, 150 KM की रफ्तार से टकराएगा तूफान बिपरजॉय

cyclone-biporjoy

Cyclone Biporjoy: अरब सागर में बना चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के समुद्र के निकट पहुंचता जा रहा है। गुरुवार शाम इसके कच्छ जिले के जखौ बंदरगाह के समीप लैंडफॉल की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल यह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। चक्रवात अभी जखौ से सबसे नजदीक 180 किमी की दूरी पर है। यानी महातबाही सिर्फ 180 किमी दूर है। इसके अलावा द्वारका के समुद्र तट से 210 किमी, नलीया से 210 किमी और पोरबंदर से 290 किमी दूसरी पर जो तेजी से आगे बढ़ रहा है।

20 फीट तक ऊंची उठ रही लहरें

उधर Cyclone Biporjoy के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार अपने पूरे दल-बल के साथ मुस्तैद है। राहत और बचाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनडीआरएफ समेत सभी बचाव दलों को मौके पर पहुंचा दिया गया है। मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को कच्छ, जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पावागढ़, सोमनाथ और द्वारका मंदिर 15 जून को बंद रहेंगे। उठती समुद्री लहरें भयावह दृश्य दिखा रही हैं। मांडवी के समुद्र में 15 से 20 फीट तक ऊंची लहरें उठ रही हैं।

ये भी पढ़ें..Cyclone Biporjoy से निपटने के लिए भारत तैयार ! रक्षामंत्री ने चक्रवात की तैयारियों का लिया जायजा

Cyclone Biporjoy

दूसरी ओर चक्रवात के गुजरात में लैंडफॉल होने के खतरे को देखे हुए समुद्र किनारे के 0 से 5 और 5 से 10 किमी के अंतराल के 164 गांवों के सरपंचों से मुख्यमंत्री ने डैशबोर्ड के माध्यम से बातचीत की। देवभूमि द्वारका, जामनगर, कच्छ और गिर सोमनाथ जिले के समुद्र तटवर्तीय क्षेत्रों के लोगों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है।

Cyclone Biporjoy को लेकर टेलीकॉम नेटवर्क ने कसी कमर

इसके अलावा बिपरजॉय के असर से जिलों में टेलीकॉम नेटवर्क टूटने पर लोग किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग के गुजरात लाइसेंस सर्विस एरियाज जीएलएसए ने इस संबंध में सभी जरूरी उपाय पहले से कर लिए हैं। इससे यदि किसी टेलीकॉम ऑपरेटर की सेवा का लोग उपयोग नहीं कर पाएंगे तो उनके पास विकल्प होगा कि वे दूसरे ऑपरेटर की सेवा लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें