भोपालः मध्य प्रदेश में इन दिनों नौतपा जैसी गर्मी पड़ रही है। जून में पहली बार खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म रहा। मंगलवार को प्रदेश के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। राज्य के खजुराहो में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो देश के सबसे गर्म शहरों में तीसरे स्थान पर रहा। देश के सबसे गर्म शहरों में उत्तर प्रदेश का झांसी 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ पहले नंबर पर रहा।
वहीं, प्रदेश के ग्वालियर-दमोह समेत छह शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां 43 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। भोपाल, जबलपुर समेत 22 शहरों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। हालांकि भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को सागर, दमोह, सिवनी और ग्वालियर में भी झमाझम बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय होने और वातावरण में नमी कम होने के कारण भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक सागर में नौ, दमोह में दो, सिवनी में एक मिलीमीटर, जबकि भोपाल, ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ एनएन साहू ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना है। इस चक्रवात से ओडिशा तक एक ट्रफ बनी है, जो छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हवाएं तेज गति से चल रही हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ छिटपुट बारिश भी हो रही है। बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में वज्रपात की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः-Panchang 14 June 2023: बुधवार 14 जून 2023 का पंचांग, जानें कब लग रहा है राहुकाल
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हवाओं की दिशा पश्चिमी बनी हुई है। इस वजह से मिजाज में कुछ इजाफा हुआ है। यह स्थिति जारी रहने की संभावना है। बुधवार को भी सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर लू का प्रकोप रह सकता है।