Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनेता से प्रताड़ित किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, मां ने बताया कई...

नेता से प्रताड़ित किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, मां ने बताया कई दिनों से तनाव में थी…

harassed-by-the-leader-the-teenager-took-a-dreadful-step

 

नरसिंहपुर: भाजयुमो नेता की प्रताड़ना से तंग आकर करेली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपनी कलाई काट ली। परिजन उसे अस्पताल ले गए। समय पर इलाज मिलने से बालिका की जान बच गई। जिले के करेली की रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को मामला दर्ज किया है।

किशोरी को धमकाता था

पीड़ित किशोरी के मुताबिक भाजयुमो करेली नगर मंत्री अर्जुन लांबा काफी समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था। कभी वह मुझ पर किसी जगह आने का दबाव बनाता था तो कभी कुछ करने के लिए दबाव डालता था। कुछ दिन पहले अर्जुन लांबा का भी झगड़ा हुआ था। जब आरोपी नहीं माने तो उन्होंने मुझे घरवालों को खत्म करने की धमकी दी। इसके बाद मैंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लिया। मैंने अपने हाथ की नस काट ली। मेरी चीख सुनकर मेरी मां मुझे तुरंत करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया।

मोबाइल पर करता था बात

पीड़ित नाबालिग ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान उसकी पहचान भाजयुमो नेता अर्जुन लांबा से हुई थी। इसके बाद उसकी मोबाइल पर बातचीत भी हुई। कुछ दिनों बाद लांबा के मन में उनके प्रति बुरी नीयत आने लगी। वह उस पर जबरदस्ती मिलने का दबाव बनाने लगा। 8 जून को नस काटने से पहले भी आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी। वह खुद को बड़ा अधिकारी बताकर दबाव बनाता था।

बेटी कई दिनों से तनाव में थी

पीड़िता की मां के मुताबिक, आरोपी अपने राजनीतिक प्रभाव के चलते पीड़िता को काफी समय से परेशान कर रहा था। परिजन परेशान न हों, पीड़िता खुद यह सब सहन करते हुए पूरी बात छुपाती रही। जब बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया तो उसे पूरे मामले की जानकारी हुई। बेटी कई दिनों से तनाव में थी। पीड़िता की मां ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

महिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने करेली थाने में ज्ञापन सौंपा था। करेली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। इधर पीड़िता के बयान लेकर आरोपी अर्जुन लांबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। करेली थाना प्रभारी श्री धुर्वे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354डी, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल पंचायत चुनाव: बागी हुए TMC विधायक करीम चौधरी, CM को लेकर कही ये दी बड़ी बात

गिरफ्तारी को लेकर असमंजस

उक्त मामले में पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया। करेली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें