इंदौरः जिले के शिप्रा थाना क्षेत्र शनिवार को एक यात्री बस में अचानक आग (moving bus Fire) लग गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में सात यात्री सवार थे। सभी यात्रियों के साथ बस के चालक और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गई।
बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस से धुआं निकलने लगा तो चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद बस में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फायर कंट्रोल रूम के एसआई एसएन दुबे ने बताया कि घटना शिप्रा थाना क्षेत्र की है। शिवशक्ति ट्रैवल्स की बस शनिवार सुबह इंदौर से ब्यावरा के लिए रवाना हुई थी। बस में सिर्फ सात सवारियां थीं। ग्राम अर्जुन बदौड़ा के पास बस पहुंची थी, तभी बस चालक भगवान सिंह को धुआं दिखा तो उसने बस रोक दी। उसने बोनट खोला ही था कि लपटें उठ गईं। बस क्लीनर राहुल और भगवान सिंह के इशारे पर तत्काल बस यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन पूरी बस जल (moving bus Fire) गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एसआई के मुताबिक बस इकबाल अंसारी के नाम रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)