Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमजयपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया करीब डेढ़ करोड़ का सोना, जूतों...

जयपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया करीब डेढ़ करोड़ का सोना, जूतों के सोल में छिपाकर ला रहे थे तस्कर

gold-biscuit-found-in-babatpur-airport

जयपुरः राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों से 2 किलो 200 ग्राम सोना पकड़ा है। दोनों सोना तस्कर अपने जूतों की सोल में सोना छिपा कर लाए थे। जब्त किए गए सोने के बाजार कीमत 1 करोड 40 लाख रुपए बताई जा रही है। डीआरआई की टीम ने दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले दो यात्री विदेशी मूल का सोना कोलकाता से जयपुर ला रहे हैं। जिस पर डीआरआई की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और दोनों यात्रियों को कोच से पकड़कर सामान की जांच की, लेकिन सोना नहीं मिला. इस पर टीम ने दोनों यात्रियों के जूतों की जांच की। इस दौरान टीम को जूतों के तलवे में छिपाकर रखा हुआ सोना मिला।

ये भी पढ़ें..लाडली बहना योजनाः आज सवा करोड़ बहनों के खातों में पहुंचेंगे पैसे

दोनों यात्रियों ने अपने एक-एक जूते में सोना इस तरह से छिपा रखा था कि उन्हें कोई नहीं पकड़ सकता। यह लोग इसलिए ट्रेन से जयपुर पहुंच रहे थे क्योंकि उन्हें डर था का इतनी अधिक मात्रा में सोना फ्लाइट से लाने में दिक्कत हो सकती हैं। तस्करों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे पूर्व में भी सोने की तस्करी कर चुके हैं। वह कई बार रेल और हवाई यात्रा से सोना जयपुर ला चुका है। यह सोना कहां ले जा रहे थे दोनों बदमाश। फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें