Tuesday, December 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशदुखदः दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत, दो...

दुखदः दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत, दो गंभीर

accident-in-Sikar

 

गुनाः मध्य प्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के कोन्याकलां गांव के पास बुधवार शाम दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोन्याकलां गांव के पास बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। एक बाइक का रजिस्ट्रेशन गुना और दूसरी बाइक का रजिस्ट्रेशन भोपाल में है। इन दोनों बाइकों पर तीन यात्री बैठे थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान रवि (19) पुत्र धीरज अहिरवार निवासी रानी खेजरा, गोलू (21) पुत्र अर्जुन अहिरवार निवासी कुम्भराज, अमर (40) पुत्र भोलाराम अहिरवार निवासी लखौरी और राम भरोसा के रूप में हुई है। (40) पुत्र मूलचंद अहिरवार निवासी जुझालपुरा। वहीं रवि पुत्र श्रीलाल अहिरवार निवासी कुंभराज व अभिषेक पुत्र रामस्वरूप अहिरवार निवासी कुंभराज घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Odisha train accident: ब्रिटेन की संसद में आया शोक प्रस्ताव, सभी दलों ने…

चांचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर गौर ने बताया कि हादसा बीनागंज-जुझालपुरा मार्ग पर हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीनागंज स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें