Prabhas Wedding: मुंबईः प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रभास-कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म पांच भाषाओं, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। इससे पूर्व मंगलवार को फिल्म ‘आदिपुरूष’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर में दमदार डॉयलाग और भरपूर एक्शन देखने को मिला। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) के फाइनल ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम तिरूपति में रखा गया था। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) शामिल हुए। इस दौरान एक्टर प्रभास (Prabhas) ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने यह स्वीकार कर लिया कि वह जल्द ही शादी करेंगे।
तिरूपति में ही करूंगा शादी
दरअसल तिरूपति में एक प्रशंसक ने प्रभास से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो एक्टर ने काफी मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं तिरूपति में ही शादी करूंगा। एक्टर का यह जवाब सुनकर फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हो गये हैं। इवेंट में प्रभास (Prabhas) को लुक भी काफी आकर्षित करने वाला था। तिरूपति में प्रभास पारंपरिक पोशाक में नजर आए। उन्होंने मंदिर के दर्शन के लिए सफेद लुंगी और शर्ट पहनी हुई थी।
ये भी पढ़ें..Adipurush: फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान, हनुमान के…
साल में करेंगे दो फिल्में
इस बीच प्रभास (Prabhas) ने अपने फैंस से एक और वादा किया है। उन्होंने कहा कि वह साल में दो फिल्में जरूर करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हो सकेगा तो वह साल में तीन फिल्में भी करेंगे। अपने पसंदीदा एक्टर की यह बात सुनकर उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)