Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलFrench Open: महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची स्वितोलिना

French Open: महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची स्वितोलिना

Elina Svitolina

पेरिसः  चौथे दौर में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की नौवीं वरीय डारिया कसाटकिना को दो सीधे सेटों में हराया। हालांकि जहां एलिना ने पहला सेट 47 मिनट में 6-4 से जीता।

जबकि दूसरे सेट के लिए उसे डारिया से कड़ी टक्कर मिली। एलिना ने दूसरा सेट 7(7)-6(5) से जीता। दूसरे सेट का मुकाबला करीब 01 घंटे 09 मिनट तक चला। जबकि एक अन्य मैच में चेक खिलाड़ी करोलिना मकोवा ने रूस की अलीना अवनेस्यान को आसान सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। एक घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में विजेता खिलाड़ी माकोवा ने कुल 31 विनर्स और 15 वॉली शॉट लगाए।

ये भी पढ़ें..सहवाग ने की इस पाकिस्‍तानी खिलाड़ी की जमकर तारीफ, कहा- उनसे बेहतर मध्य क्रम बल्लेबाज नहीं

चौथे दौर के दिन के तीसरे मैच में, रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा ने कड़े संघर्ष के बाद बेल्जियम की एलियो मेर्टेंस को हरा दिया और फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। हालांकि पाव्लुचेनकोवा एक चरण में एक सेट से नीचे थी, लेकिन उसने शानदार वापसी की उन्होंने 28वीं वरीयता प्राप्त एलिस मेर्टेंस को तीन घंटे नौ मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 7-6, 6-3 से हराया। यह मैच इस बार महिला एकल का दूसरा सबसे लंबा मैच था। इससे पहले किंबरले बिरेल ने पहला राउंड तीन घंटे 10 मिनट में जीता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें