खंडवाः दमोह के स्कूल में हिंदू लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि यह मामला सीएम और गृह मंत्री के सामने भी आ चुका है। हिजाब को स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं बनाने की सख्त हिदायत दी गई है जबकि उन्होंने कहा कि साक्षी के आरोपियों को फांसी दी जाएगी। लव जिहाद जैसे मामलों में भी बच्चों को शिक्षित करने और परिवार को धर्म से जोड़ने की बात कही गई। मंत्री लाडली बहना से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंचे थे। महाकाल लोक को लेकर मंत्री ठाकुर ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा थी। उन्होंने बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को भी दुखद बताया।
दमोह के स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने के मामले में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया है कि सरकार ने इस मामले में सख्त हिदायत दी है कि हिजाब स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता। उल्लेखनीय है कि दमोह के एक निजी स्कूल का एक फ्लेक्स सामने आया था, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों की फोटो हिजाब पहने हुए थी। कोई भी चीज जो किसी विशेष धर्म की पहचान कराती है, वर्दी का हिस्सा नहीं हो सकती है। इसके बाद इस मामले में हिंदू संगठनों का विरोध भी सामने आया। दूसरी ओर दिल्ली में साक्षी हत्याकांड को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हत्यारों को फांसी दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-जानें कौन हैं सैफुल्लाह रहमानी, जिन्हें चुना गया ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को मिला नया अध्यक्ष
महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने के सवाल पर संस्कृति मंत्री ने कहा कि यह घटना स्वाभाविक है, कांग्रेस को हर बात का विरोध करने की आदत हो गई है। वहां स्थापित मूर्तियों को धीरे-धीरे बदलने की योजना थी, जल्द ही पत्थर की मूर्तियां स्थापित कर दी जाएंगी। लव जिहाद को लेकर मंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक विचार न रखने वाले बच्चे भटक जाते हैं, इस बात का भी परिवार के लोग ध्यान रखें। कांग्रेस ने हर समय मुस्लिम तुष्टिकरण किया है, भाजपा ने हमेशा राष्ट्रवादी मुसलमानों का सम्मान किया है।
पर्यटन मंत्री ने वर्तमान मुख्यमंत्री को बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के चेहरे पर भी बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि आगे भी शिवराज ही बीजेपी का चेहरा रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)