Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशBSF जवान की जमीन खाली करवाने गई पुलिस से भिड़े ग्रामीण, पथराव...

BSF जवान की जमीन खाली करवाने गई पुलिस से भिड़े ग्रामीण, पथराव व मारपीट

 

Hazaribagh-violence

हजारीबाग : जिले के पद्मा थाना क्षेत्र के उरवान मोड़ स्थित रोमी बंगले के पास शुक्रवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच करीब तीन घंटे तक हिंसक झड़प हुई। इस दौरान कई जवान और ग्रामीण घायल हो गए। पथराव में जवान अमित कुमार सिंह को चोट आई है। एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पूरा मामला 10 डिसमिल जमीन (10 decimal land in Hazaribagh) से जुड़ा है।

बताया जाता है कि बीएसएफ में सेवारत जवान प्रकाश कुमार शर्मा को सैनिक बंदोबस्ती के तहत 10 डिसमिल जमीन (10 decimal land in Hazaribagh) दी गई थी। उस जमीन पर लोग पहले से ही बसे हुए हैं। जवान ने प्रशासन को जमीन को कब्जामुक्त करने के लिए आवेदन दिया था। जब प्रशासन जमीन को कब्जामुक्त कराने पहुंचा तो उस जमीन पर रह रहे लोगों ने विरोध किया।

विरोध के दौरान ग्रामीणों का भी समर्थन मिला। ऐसे में प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। इससे स्थिति बेकाबू हो गई। हालात को देख आंसू गैस छोड़ भीड़ को तितर-बितर किया गया। पदमा ओपी में 107 के तहत मामला दर्ज कर 13 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें..झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति बने UGC की कमेटी के अध्यक्ष

यह है पूरा मामला –

BSF में सेवारत जवान प्रकाश कुमार शर्मा को सैनिक बंदोबस्ती के तहत दिसंबर, 2022 में बंदोबस्ती पट्टे के रूप में रोमी गांव में 10 डिसमिल जमीन (10 decimal land in Hazaribagh) दी गई थी। प्रकाश कुमार शर्मा जब 2023 में ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपनी जमीन पर काम कराने पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पहले कहा गया था कि यह जमीन स्कूल की है। इस वजह से इसे काम करने के लिए नहीं दिया जाएगा। जब स्कूल ने स्पष्ट किया कि जमीन उसकी नहीं है, तो स्थानीय लोगों ने इसे सार्वजनिक भूमि बताकर विरोध किया और उस पर निर्माण बंद कर दिया। बीएसएफ में 22 साल तक सेवा देने वाले जवान ने डीसी, एसपी, एसडीएम, सीओ और थाने में लिखित शिकायत की है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। शुक्रवार को इस बात को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी दल बल के साथ उस 10 डिसमिल जमीन को मुक्त कराने के लिए पहुंचे थे, जहां हिंसक झड़प हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें