जयपुरः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE 10th Result 2023) शुक्रवार यानी 2 जून को दोपहर 1 बजे 10वीं कक्षा और व्यावसायिक शिक्षा प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा परिसर के प्रशासनिक भवन में परीक्षा परिणाम घोषित करेंगी।
माध्यमिक एवं व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेश परीक्षा के लिए 7134 अभ्यर्थियों का पंजीयन किया गया है। यह रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी
इस साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की थी। जबकि इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। टॉपर्स की सूची बोर्ड द्वारा जारी नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें..Weather update: बादलों की आवाजाही घटाएगी तापमान, मौसम विभाग ने दी..
बता दें कि पिछले वर्ष 2022 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं में कुल 82.89 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे। जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी था। 2022 जहां 84.38% प्रतिशत लड़कियां पास हुई तो वहीं 81.62% लड़के सफल हुए थे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। छात्रों को रिजल्ट व अन्य जानकारियों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाकर देख सकते है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)