रांची: झारखंड में गर्मी (Jharkhand weather) अभी और परेशान करेगी। बढ़ता तापमान भी इस बात का संकेत दे चुका है। मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप के कारण उमस और गर्मी अधिक महसूस होगी। रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस महीने आसमान साफ रहने की संभावना है।
तेज धूप परेशान करेगी और राज्य के कई हिस्सों में तापमान (Jharkhand weather) में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही तेज धूप खिली रहेगी। अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट से कोई बड़ी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। तापमान इतना बढ़ जाएगा कि कई जगहों पर गर्म हवाएं चलेंगी और लू चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें..Koderma: इंटरसिटी की चपेट में आई महिला, बचाने आए युवक की भी मौत
इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश या वज्रपात (Jharkhand weather) की संभावना नहीं है। 13 जून के बाद मौसम फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 13 जून तक झारखंड में गर्मी और बढ़ेगी। तेज धूप और उमस लोगों को परेशान करेगी। 13 जून की शाम को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। 14 जून से बारिश की संभावना है। इसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। मई महीने के बीच में कुछ दिनों की बारिश और बादलों ने बड़ी राहत दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)