Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराजस्थान में सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को मायावती ने बताया...

राजस्थान में सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को मायावती ने बताया ‘छलावा’, भाजपा सरकार को भी घेरा

mayawati

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजस्थान में कांग्रेस द्वारा सौ यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा को छलावा करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ये पार्टियां अनेकों प्रलोभनों व भ्रामक विज्ञापनों के छलावे का सहारा ले रही हैं। मायावती ने गुरुवार को एक के बाद एक दो ट्वीट किये।

पहले ट्वीट में बसपा प्रमुख ने लिखा कि ’राजस्थान में विधानसभा आमचुनाव के नजदीक आते ही वहां की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रूपये में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने आदि की घोषणा स्पष्टतः चुनावी छलावा नहीं तो और क्या है? जबकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इनको ये कार्य सरकार बनने के प्रारंभ में पांच साल पहले कर देना चाहिए था।’

ये भी पढ़ें..UP IAS Transfer: पांच आईएएस अफसरों का तबादला, लोकेश एम. बने…

वहीं दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, ’राजस्थान की तरह ही जनहित व जनकल्याण कार्यों में विफल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस, मध्य प्रदेश की भाजपा व तेलंगाना की बीआरएस सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक अपनी सरकार को बचाने के लिए अनेकों प्रलोभनों व भ्रामक विज्ञापनों के छलावे का सहारा ले रही हैं। वहीं इन सब प्रलोभनों से जनता ऊब चुकी है। उपरोक्त चारों राज्यों की जनता ने इन पार्टियों की सरकार को, चुनावी वादे के मुताबिक, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, पिछड़ापन दूर करने एवं राज्य का आपेक्षित विकास करने का भरपूर मौका दिया, किन्तु इन पार्टियों की सरकारों ने जनता के हित की अनदेखी की व उनके साथ विश्वासघात किया है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें