Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश1986 बैच के IPS अफसर प्रवीण सूद ने संभाला CBI के निदेशक...

1986 बैच के IPS अफसर प्रवीण सूद ने संभाला CBI के निदेशक का कार्यभार, इतने साल का होगा कार्यकाल

praveen-sood news-cbi-director

कोलकाताः कर्नाटक के पूर्व डीजीपी रहे प्रवीण सूद ( praveen sood) ने सीबीआई के निदेशक का कार्यभार गुरुवार से संभाल लिया है। केंद्रीय एजेंसी के प्रवक्ता आर.के. गौड़ ने देर शाम बताया कि कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों संग बैठक की है। 1986 बैच के आईपीएस रहे सूद 37 सालों से प्रशासनिक सेवा में हैं। सूद न अंतर-राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय असर वाली कई आपराधिक मामलों की जांच और निगरानी की है।

कर्नाटक में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इंट्रॉपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम नेटवर्क को काफी मजबूत किया था। उन्हें वर्ष 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और वर्ष 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें ( praveen sood) सेवा में उत्कृष्टता हेतु मुख्यमंत्री के स्वर्ण पदक से वर्ष 1996 में हुए। जबकि वर्ष 2011 में “यातायात प्रबंधन हेतु प्रौद्योगिकी के सबसे नवीन उपयोग” के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड पुरस्कार एवं सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन में योगदान हेतु वर्ष 2006 में प्रिंस माइकल इंटरनेशनल रोड सेफ़्टी अवार्ड से भी सम्मानित किए गए।

ये भी पढ़ें..झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लोगों को मिली राहत, जानें आगे कैसा रहेगा हाल

बता दें कि निवर्तमान सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने यहां केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय में सूद को प्रभार सौंपा। उन्हें दो साल की अवधि के लिए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। हालांकि केंद्रीय प्रावधानों के मुताबिक उनका कार्यकाल पांच साल के लिए भी बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि सुबोध कुमार जायसवाल के बाद प्रवीण सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की उच्च स्तरीय समिति की बैठक के बाद सूद ने कार्यभार संभाला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें