Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeजम्मू कश्मीरCBSE 10वीं की परीक्षा में राजस्थान टॉपर ऐश्वर्या मेहरा को ग्रामीणों ने...

CBSE 10वीं की परीक्षा में राजस्थान टॉपर ऐश्वर्या मेहरा को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

अलवर : नीमराणा तहसील के अंत में स्थित ग्राम सांतो निवासी मेक विजन स्कूल नंगली बलाई की छात्रा ऐश्वर्या मेहरा ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजस्थान में प्रथम व देश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी। जिले व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाल कर खुशी जाहिर की। रैली आसपास के आधा दर्जन गांवों में निकाली गई। ग्रामीणों ने बेटी ऐश्वर्या को पगड़ी व माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया।

ऐश्वर्या मेहरा ने बताया कि उन्होंने पूरी लगन के साथ नियमित स्वाध्याय कर यह सफलता हासिल की है। अभी तक कोई कोचिंग नहीं ली है। ऐश्वर्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया और कहा कि अब उन्होंने आईएएस बनने का लक्ष्य रखा है। मैं आईएएस बनकर महिला सशक्तिकरण और समाज के हित में काम करना चाहती हूं। ऐश्वर्या के पिता विनोद मेहरा एक प्राइवेट नौकरी करते हैं जो अस्थाई है और उनकी मां पुष्पा देवी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें-NFR के आरपीएफ ने ट्रेनों से 36 नाबालिगों को छुड़ाया, दो गिरफ्तार

ऐश्वर्या के दादा अमर सिंह मेहरा ने बताया कि उनके चचेरे भाई राजेश मेहरा ने साल 1989 में राजस्थान माध्यमिक बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया था. उस वक्त गांव में बिजली नहीं थी। राजेश ने यह सफलता चिमनी की रोशनी में पढ़ाई कर हासिल की थी। ऐश्वर्या के परिवार से चाचा मनोज मेहरा अलवर में बतौर पीआरओ कार्यरत हैं। सरपंच किताब यादव ने कहा कि बिना किसी कोचिंग के गांव में रहकर ऐश्वर्या ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है, यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें