Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: सेशन कोर्ट के बाहर लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

Lucknow: सेशन कोर्ट के बाहर लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

fire- lucknow- civil-court

लखनऊः राजधानी स्थित सेशन कोर्ट के गेट सामने खड़ी दो पहिया वाहनों में मंगलवार को अचानक आग (fire lucknow) लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिर गया था जिसकी वजह से आग लगी। आग लगने वाली अधिकांश मोटर साइकिलें अधिवक्ताओं की हैं, जिसके लिए उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है.

उधर, आग  (fire lucknow)की सूचना पर इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन टीमों ने आग बुझाई, तब तक कई वाहन जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आकर कई अधिवक्ताओं के वाहन जलकर खाक हो गए। इस घटना के बाद वकीलों में काफी रोष है। मिली जानकारी के मुताबिक अजीत कुमार श्रीवास्तव, इंद्रजीत गौतम,शिवम श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल सिंह समेत कई लोगों की गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक में मिली करारी हार पर भड़कीं मायावती, BSP नेताओं पर लगायी जमकर फटकार

अधिवक्ताओं का कहना है कि मोटरसाइकिलों में आग लगने की घटना का कारण बिजली का तार है। खड़ी मोटरसाइकिलों के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टूटकर गिर गया, जिसके बाद निकली चिंगारी से वाहनों में आग लग गई। इस घटना से वकीलों में बिजली विभाग पर आक्रोश फूट पड़ा है। वकीलों ने जिम्मेदारों से मुआवजे की मांग की है और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें