Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशAssam HSLC 10th result 2023: हिरदम ठकुरिया ने किया टाॅप, यहां देखें...

Assam HSLC 10th result 2023: हिरदम ठकुरिया ने किया टाॅप, यहां देखें रिजल्ट

assam-board-result

गुवाहाटी: असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Secondary Education Board of Assam) ने सोमवार को असम हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट परीक्षा-2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम (assam 10th result) 72.69 रहा है। परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदेशभर के स्कूलों में चहल-पहल रही। आप यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

शंकरदेव शिशु निकेतन, ढेकियाजुली, सोनितपुर जिले के छात्र हिरदम ठकुरिया ने 596 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। टॉप टेन की सूची में कुल 61 छात्रों ने स्थान हासिल किया है। दूसरे पर चार, तीसरे पर तीन, चौथे पर सात, पांचवें पर पांच, छठे पर छह, सातवें पर सात, आठवें पर 10, नौवें पर 11 और दसवीं पर सात छात्र पास हुए हैं।

72.69 फीसदी रहा परिणाम –

इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 4,22,203 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ, जिनमें से 4,15,324 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें कुल 3,01,880 पास (assam 10th result) हुए हैं। इस तरह इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.69 रहा। हाईस्कूल की परीक्षा (assam 10th result) में प्रथम श्रेणी में 94,913, द्वितीय में 1,48,573 तथा तृतीय श्रेणी में 58,394 उत्तीर्ण हुए हैं। रिजल्ट में पास हुए छात्रों की संख्या 1,42,524 (74.71 फीसदी) है, जिसमें पहला 46,431, दूसरा 71,060 और तीसरा 25,033 है। जबकि उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 1,59,356 (70.96) है। जिसमें पहली 48,482, दूसरी 77,513 और तीसरी कक्षा 33,361 छात्राएं पास हुई हैं।

ये भी पढ़ें..Jamia RCA में सिविल सेवा परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन

6879 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित-

इस वर्ष 6879 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 14 का परिणाम रोक दिया गया, जबकि 239 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। पिछले साल का परीक्षा परिणाम इस बार के 56.49 प्रतिशत के मुकाबले 72.69 प्रतिशत रहा था। जिलेवार परीक्षा परिणाम में बारपेटा 73.23 प्रतिशत के साथ प्रथम और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला 66.33 प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा। अलग विषयों में 80 प्रतिशत से अधिक अंक यानी लेटर मार्क कुल 1,77,911 विद्यार्थियों को मिले हैं। डिस्टिंक्सन (510 से अधिक) कुल 8517 को मिला है, जिसमें 4475 बालक एवं 4042 बालिकाएं शामिल हैं। वहीं स्टार मार्क (450 से अधिक) कुल 18,653 को मिला है। जिसमें 9137 बालक, 9515 बालिका एवं एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें