Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे हादसाः अब तक दो की मौत, कई लोगों का...

मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे हादसाः अब तक दो की मौत, कई लोगों का इलाज जारी

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 69 पर थाना नौहझील क्षेत्र के परसोली गांव के समीप शनिवार को दो निजी बसों की आपस में टक्कर हो गयी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

शनिवार को नौहझील थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 69 पर गोरखपुर से नोएडा जा रही एक आरवी में करीब 50-60 यात्री सवार थे। यादव ट्रैवल्स की डबल डेकर बस खड़ी थी, तभी यात्रियों को शक हुआ, तभी गोंडा-बस्ती से 50-60 यात्रियों को लेकर नोएडा जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस महार टूर ट्रैवल्स ने अनियंत्रित होकर खड़ी बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 50 मीटर तक खड़ी बस आगे बढ़ गई। आवाज सुनकर परसोली गांव के लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना क्षेत्र पुलिस को दी। सूचना पर क्षेत्र पुलिस, एक्सप्रेस पुलिस कर्मियों और डायल 108 वाहनों ने पुलिस बल के साथ मिलकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नौहझील पहुंचाया।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी नौहझील पहुंचाया। जहां दो यात्रियों परमहंस (35) पुत्र अमलदार निवासी शुक्लापुरी थाना कर्नलगंज जिला गोंडा व विकास पुत्र राधेश्याम निवासी लालापुर कुंद्रा जिला कैमूर बिहार की मौत हो गयी। एक छोटी बच्ची साक्षी पुत्री सुशील कुमार मोहम्मद अमन पुत्र रहमान अंबेडकर नगर बिहार, संदीप शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा उत्तम नगर नई दिल्ली, जयांश पुत्र संगम मिश्रा दतलपुरा दिल्ली, प्रिया पुत्र श्याम सुंदर रोहतक हरियाणा, अभिजीत पुत्र एसपी सिंह निराला नगर लखनऊ, रामजीवन पुत्र छोटेलाल महोबा गोंडा, सुशील कुमार पुत्र मुकुदनलाल बरांव, सुनील कुमार पुत्र जगदीश सिंह कलौथरा राजस्थान, अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र मनोज कुमार श्रीवास्तव सुभाष नगर अतरौला जिला बलरामपुर, रूपेश पुत्र रामनिवास जमानियां गाजीपुर, अनामिका चौबे पत्नी प्रीतेश रंजन किदवई नगर नई दिल्ली, हरि पुत्र सुंदर मुवारिकपुर हापुड़, अजीत पुत्र रोशन सिंह कलौथरा राजस्थान व हरिशंकर पुत्र जूलवदत्त करनैलगंज गोंडा मुख्य रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-सेवाओं पर अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट को चुनौती दे रही केंद्र, बोले केजरीवाल

वहीं, कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। सीओ रविकांत पराशर व इंस्पेक्टर अरुण कुमार बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें